Bikaner से आतंक के आकाओं को चेतावनी | India-Oman joint military exercise | ABPLIVE
ABP News Bureau | 13 Aug 2022 06:43 PM (IST)
आतंकी हमले का मूंहतोड़ जवाब कैसे दिया जाए और कैसे आतंकी ठिकाने को नेस्तनाबूद किया जाए राजस्थान के सीमावर्ती ज़िले की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और ओमान की रॉयल आर्मी के जवानों ने ये सब कुछ पलक झपकते ही अंजाम दे डाला. दोनों सेनाओं के हैरतअंगेज करतबों से रेतीली ज़मीन भी थर्रा गई. भारत और ओमान की सेनाओं के दो सप्ताह तक चले संयुक्त युद्धाभ्यास में ये सब देखने को मिला. सेना को खबर मिली कि रिहायशी इलाके के एक घर में आतंकी बेहद ख़तरनाक इरादों के साथ छुपे बैठे हैं. इलाक़ा मैदानी था इसलिए सामने से आतंकी ठिकाने तक पहुंचना मुश्किल था इसलिए भारत और ओमान के सैनिकों को हेलीकाप्टर के ज़रिए वहां लाया गया. ऑपरेशन जटिल था इसलिए आपसी तालमेल के लिए पहले ड्रोन से इलाके की रेकी की गई ताकि दुश्मन की सटीक जानकारी मिल सके.