Waqf Law: J&K से शुरु हुआ लेजिस्लेटिव जिहाद, जानिए आखिर ये है क्या...देखिए रिपोर्ट | ABP LIVE
एबीपी न्यूज़ | 10 Apr 2025 03:48 PM (IST)
देश-दुनिया की खबरों से अगर आप वाकिफ रहते हैं...या फिर राजनीति में थोड़ी बहुत भी रूचि रखते हैं तो आपने एक शब्द सुना होगा... 'जिहाद'... जो अकसर Suffix के रूप में काम करता है...जैसे लव जिहाद, इस्लामिक जिहाद, लैंड जिहाद, थूक जिहाद और भी बहुत तरह के जिहाद की चर्चा होती है...जो छूट गया है उसको आप कॉमेंट में लिख दें...अब हम आपको एक नए जिहाद के कॉन्सेप्ट से रूबरू कराने जा रहे हैं...जिसका नाम है 'लेजिस्लेटिव जिहाद' ...इसकी चर्चा हुई है जम्मू-कश्मीर विधानसभा में...और चर्चा करने वाले हैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा...आईये पहले सुनते हैं कि नेता प्रतिपक्ष ने कहा क्या...