Waqf Board Bill: वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Mar 2025 12:15 PM (IST)
बिहार विधानसभा के बाहर वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों ने बिहार की नीतीश सरकार को घेरते हुए इस बिल को लेकर कड़ी आलोचना की। उनका कहना है कि वक्फ बोर्ड बिल से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता को खतरा है और यह उनके अधिकारों का उल्लंघन करता है।विपक्ष ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार मुस्लिम समुदाय की संपत्ति पर कब्जा करने की साजिश कर रही है, और इस बिल को पास कराने से सरकार की असली मंशा साफ हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने "वक्फ बोर्ड बिल वापस लो" के नारे लगाए और सरकार से इस बिल को रद्द करने की मांग की। बिहार विधानसभा के बाहर यह विरोध प्रदर्शन बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है, और इस मुद्दे ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है।