Waqf Board Bill: पटना में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन में उतरे लालू- तेजस्वी समेत कई नेता
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Mar 2025 01:38 PM (IST)
Hindi News: कल बिहार विधानसभा के बजट सत्र का समापन होगा, और इस दौरान पटना में फोटो सेशन चल रहा था। इस मौके पर CPI(ML) विधायक दल के नेता महबूब आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वक्फ संशोधन विधेयक को रुकवाने की अपील की। महबूब आलम का कहना था कि इस विधेयक से समाज में असंतोष पैदा हो सकता है। इस पर सीएम नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि बिहार में हिन्दू-मुस्लिम के बीच कोई झगड़ा नहीं होता और राज्य सरकार दोनों समुदायों के लिए समान रूप से काम कर रही है। उनका यह बयान राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।