Waqf Board Amendment: वक्फ बिल पर JPC कब देगी रिपोर्ट? चेयरमैन Jagdambika Pal ने दी बड़ी जानकारी | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Aug 2024 11:40 AM (IST)
संसद के मानसून सत्र के दौरान पेश किए गए वक्फ संशोधन बिल 2024 पर गठित प्रवर समिति की बैठक कल होगी. इससे पहले समिति अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की..बीते दिनों पाल ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में वक्फ संशोधन बिल को लेकर एक मुस्लिम संगठन की बैठक में हिस्सा लिया था. पाल ने इस संदर्भ में अपने सोशल मीडिया पेज फेसबुक पर इसकी जानकारी भी दी थी. पाल ने लिखा था- इस्लाम जिमखाना में ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - हजरत सैय्यद मोईनुद्दीन अशरफ उर्फ मोईन मियां के साथ बैठक में वक्फ बोर्ड में सुधार से जुड़े विधेयक को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई.