Wang Yi India Visit: चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Aug 2025 10:46 PM (IST)
चीनी विदेश मंत्री Wang Yi दो दिवसीय भारत दौरे पर आए। 18 अगस्त को दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने विदेश मंत्री S. Jaishankar और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार Ajit Doval से मुलाकात की। आज उन्होंने प्रधानमंत्री Narendra Modi से भी भेंट की। इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक दूसरे के हितों और संवेदनशीलता के साथ निरंतर प्रगति हुई है। गलवान में पांच साल पहले भारत और चीन के बीच तनाव के बाद अब रिश्तों में बर्फ पिघलने लगी है। चीनी विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री Modi को SCO Summit का निमंत्रण पत्र भी सौंपा, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने उत्सुकता व्यक्त की। यह सात साल बाद होगा जब प्रधानमंत्री Modi चीन में SCO Summit में शामिल होंगे। मुलाकातों के दौरान सीमा पर स्थिरता बहाल होने पर संतोष व्यक्त किया गया। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के साथ-साथ आर्थिक मोर्चे पर भी नया अध्याय लिखा जा रहा है। चीन ने भारत की तीन बड़ी जरूरतों, Rare Earth Elements, Tunnel Boring Machine और विशेष उर्वरक की आपूर्ति पर हरी झंडी देने के संकेत दिए हैं।