Assam के Kokrajhar में PM Modi का इंतजार, Adhir Ranjan ने साधा निशाना
ABP News Bureau | 07 Feb 2020 11:56 AM (IST)
बोडो शांति समझौते के बाद पीएम मोदी थोड़ी देर में असम के कोकराझार पहुंचने वाले हैं. असम के कोकराझार की सड़के दीये की दिव्य रौशनी से जगमगा उठी. बोडो शांति समझौते के स्वागत में जलाए गए दीयों की ये दिव्य रोशनी खास इसलिए भी है, क्योंकि आज पीएम मोदी बोडो समझौते को लेकर असम के कोकराझार में लोगों को संबोधित करेंगे.