Rajasthan Election: राजस्थान में वोटिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड, कौन मारेगा इस बार बाजी | Congress
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Nov 2023 11:25 AM (IST)
5 राज्य...679 विधानसभा सीट...8054 कैंडिडेट...16 करोड़ से ज्यादा मतदाता...बनेंगे किसके भाग्य विधाता? 7 नवंबर से अब तक 4 राज्यों में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है...अब सिर्फ तेलंगाना में वोटिंग बाकी है...जो कि 30 नवंबर को होगी...हर बदलते दिन के साथ नतीजों की घड़ी करीब आ रही है....ऐसे में बयानों की शक्ल में दावों का दौर जारी है...हर एक दल का अपना-अपना दावा है....लेकिन सवाल बना हुआ है...3 दिसंबर....कौन सिकंदर ?