Virat Kohli Retires from Test Cricket: Virat retires from Test cricket, what is his future plan?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 12 May 2025 01:45 PM (IST)
Hindi News:भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. कोहली ने सोमवार 12 मई 2025 को सुबह 11 बजकर 43 मिनट पर सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की जानकारी दी. विराट कोहली ने टेस्ट जर्सी में अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा.