Viral Video: Haridwar में पूर्व कप्तान की जान जाते-जाते बची | Kanwar Yatra
बारिश के मौसम में गंगा पूरी रफ्तार पर थी...दीपक हुड्डा काफी दूर तक बहते चले गए...वो तो गनीमत रही कि सही समय पर जल पुलिस के जवान मौके पर मोटर बोट लेकर पहुंच गए...और चुनौतीपूर्ण हालात के बीच दीपक हुड्डा की जान बचा ली...रोहतक के रहने वाले दीपक हुड्डा ने उत्तराखंड पुलिस का शुक्रिया किया...दीपक हुड्डा को कबड्डी में शानदार खेल के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है...वो BJP के टिकट पर रोहतक की महम सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं बारिश के मौसम में गंगा पूरी रफ्तार पर थी...दीपक हुड्डा काफी दूर तक बहते चले गए...वो तो गनीमत रही कि सही समय पर जल पुलिस के जवान मौके पर मोटर बोट लेकर पहुंच गए...और चुनौतीपूर्ण हालात के बीच दीपक हुड्डा की जान बचा ली...रोहतक के रहने वाले दीपक हुड्डा ने उत्तराखंड पुलिस का शुक्रिया किया...दीपक हुड्डा को कबड्डी में शानदार खेल के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है...वो BJP के टिकट पर रोहतक की महम सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं