Viral News: मन की बात के दौरान मारपीट | ABP News
राजस्थान से आज एक हैरान करने वाली खबर सामने आई...यहां एक प्रेमी ने सिर्फ इस वजह से अपनी प्रेमिका पर चाकू से वार किए...क्योंकि वो नखरे ज्यादा करती थी...और प्रेमी से खर्चा ज्यादा करवाती थी...हालांकि गनीमत रही कि प्रेमिका की जान बच गई है...
आज एक बार फिर एक सरकारी स्कूल मुंह के बल गिर पड़ा...सरकारी दावा कहता है कि विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही...लेकिन ये गिरा हुआ स्कूल बता रहा है कि वादों और हकीकत के बीच एक गहरी खाई है...बड़ी बात ये है कि झालावाड़ के बाद जो सरकारी स्कूल गिरा..वो भी राजस्थान का है... अब सवाल ये है कि बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने जाएं...या फिर जान देने....
आज जुलाई महीने का आखिरी रविवार था... तो हर बार की तरह इस बार भी रेडियो पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण हुआ... लेकिन त्रिपुरा में जब बीजेपी के कार्यकर्ता मन की बात कार्यक्रम सुन रहे थे...उस वक्त उनपर हमला किया...और हमले का आरोप बीजेपी की ही गठबंधन पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगा है...
आज आपको अनिरुद्धाचार्य की नई विवाद कथा दिखाएंगे...ऐसा लग रहा है कि अनिरुद्धाचार्य कुछ भी कह दें...उन्हें कार्रवाई का बिल्कुल डर नहीं है... ना तो महिला आयोग की तरफ से कोई सामने आता है...और ना ही महिला सम्मान की बड़ी-बड़ी बात करने वाले लोग ऐसे बयानों पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं... इस बार उनका जो बयान वायरल हुआ है...उसने सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे...