Gyanvapi Controversy को लेकर Vinod Bansal का बड़ा बयान, बोले 'Islamic जिहादी मुस्लिमों को भड़का रहे हैं'
ABP News Bureau | 06 May 2022 10:09 PM (IST)
Varanasi स्थित श्रृंगार गौरी मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के संबंध में कोर्ट की ओर से नियुक्त आयुक्त द्वारा मस्जिद का सर्वेक्षण किया जा रहा है. इसके लिए सर्वे टीम वहां पहुंच चुकी है. मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. ऐसे में रूबिका लियाकत जब अपने शो 'हुंकार' पर Gyanvapi Controversy को लेकर Debate कर रही थीं तब Vinod Bansal बोले अतीक उर रहमान से बोले - 'Islamic जिहादी मुस्लिमों को भड़का रहे हैं'