Viman Breaking : नेपाल में यात्रियों से भरा विमान लापता, विमान में बैठे थे 22 यात्री | Abp Reporter
ABP News Bureau | 29 May 2022 12:26 PM (IST)
भारत के पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) से बड़ी खबर आई है. नेपाल में एक यात्री विमान (Nepal Flight) लापता हो गया है. इस विमान में चालक दल, चार भारतीयों और तीन जापानी नागरिकों समेत कुल 22 यात्री सवार हैं. इस विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी. बाद में एयर ट्रेफिक कंट्रोल (ATC) से इसका संपर्क टूट गया.