Vikrant Massey Retirement: विक्रांत मैसी ने अचानक लिया एक्टिंग से संन्यास, क्या है असली वजह?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Dec 2024 09:49 AM (IST)
फिल्म द साबरमती की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान विक्रांत मैसी संसद भवन परिसर में मौजूद रहे। फिल्म में वे लीड रोल में हैं और अपनी भूमिका को लेकर चर्चा में हैं। इस अवसर पर विक्रांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी नेताओं की जमकर तारीफ की और उनके काम की सराहना की। हालांकि, अभिनय से संन्यास लेने की अटकलों पर विक्रांत ने चुप्पी साधे रखी और इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं की। विक्रांत का कहना था कि वह अपनी फिल्म और भविष्य की परियोजनाओं पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। द साबरमती फिल्म की स्क्रीनिंग में विक्रांत का उत्साह और उनके विचार एक सकारात्मक संदेश दे रहे थे।