Vicky Kat Wedding: Barwara Fort में शादी की तैयारियां तेज, सुरक्षा भी बढ़ाई गई | Ground Report
ABP News Bureau | 07 Dec 2021 01:39 AM (IST)
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है, वैसे वैसे दिल्ली, मुम्बई, जयपुर, मुरादाबाद आदि इलाकों से यहां पर तमाम तरह के सामान लानेवाले ट्रक व टैम्पो की संख्या अचानक से काफी बढ़ गई है. बड़ी मात्रा में शादी से जुड़े सजावट का सामान, लाइटिंग के उपकरण आदि ट्रकों में टनों की मात्रा में पहुंच रहे हैं.