Maharashtra BMC Municipal Election Poll Results : जीत पाते ही जमकर झूमें कार्यकर्ता, खेली होली ! | Mumbai
एबीपी न्यूज़ | 16 Jan 2026 01:31 PM (IST)
पुणे शहर के 41 वार्डों में 163 पार्षदों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. पुणे के 18 लाख 62 हजार निवासियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह वोटिंग की गति कुछ धीमी रही, लेकिन शाम को पुणे में बड़ी संख्या में मतदान हुआ. पुणे में कुल मतदाता 18 लाख 62 हजार 408 हैं. सबसे अधिक मतदान वाला वार्ड शिवने खड़कवासला वार्ड 33 (58 प्रतिशत) रहा. वहीं, सबसे कम मतदान वार्ड 8 के औंध बोपोड़ी में हुआ (45 प्रतिशत). नागपुर शहर में नगर निगम क्षेत्रों के अनुसार 10 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. वोटों की गिनती सुबह 10.00 बजे से होगी. हर रिटर्निंग ऑफिसर के पास ईवीएम के लिए 20 टेबल और डाक मतदान के लिए 4 टेबल होंगी. हर टेबल पर एक सुपरवाइजर और एक असिस्टेंट नियुक्त किए गए हैं. हर वार्ड के परिणाम वार्ड रैंकिंग के अनुसार घोषित किए जाएंगे