Vice President Resignation: उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर Megha Prasad का बड़ा खुलासा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Jul 2025 07:22 PM (IST)
उपराष्ट्रपति के अचानक इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति से मुलाकात की है. राज्यसभा बिज़नेस अडवाइजरी कमिटी की बैठक भी टल गई है, जो अब कल दोपहर 12:30 बजे होगी. सूत्रों के अनुसार, इस सत्र में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की संभावना नहीं है. ABP News की पॉलिटिकल एडिटर Megha Prasad ने इस्तीफे के पीछे की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जस्टिस वर्मा के इम्पीचमेंट के प्रोसेस को लेकर यह घटनाक्रम हुआ है. सरकार को इस नोटिस के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी, जिसमें सिर्फ विपक्षी दलों के हस्ताक्षर थे. एक मंत्री ने बताया कि 'उन्हें खबर तक नहीं थी.' इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच बहस हुई, जिसके बाद उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया. हरिवंश अब राज्यसभा का कार्यभार संभालेंगे जब तक नया उपराष्ट्रपति नहीं चुना जाता.