Varanasi: वरुणा किनारे के इलाके पानी में डूबे, हर रोज जद्दोजहद कर जी रहे लोग | Ground Report
ABP News Bureau | 13 Aug 2021 08:01 PM (IST)
यूपी में बाढ़ की वजह से 20 से ज़्यादा ज़िले प्रभावित हैं. इनमें एक जिला वाराणसी है, जहां गंगा में उफ़ान से हज़ारों की आबादी पर असर पड़ा है. वाराणसी में गंगा में उफ़ान से वरुणा नदी में भी पानी आसपास के घरों में आ गया है. काशी के घाटों पर लबालब पानी भरा है तो वहीं वरुणा नदी के किनारे बसे मोहल्लों में 10 से 12 फुट तक पानी भरा है.