Vadodara Bridge Collapse: ABP News की Romana Isar Khan: 'कहीं ना कहीं चूक तो हुई है, लापरवाही तो हुई है'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Jul 2025 12:06 PM (IST)
गुजरात के Vadodara में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहाँ 40 साल पुराना एक पुल ढह गया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और पांच लोगों को Mahisagar नदी से रेस्क्यू किया गया है. पुल पर फंसा एक टैंकर भी नजर आ रहा है. ABP News संवाददाता Lawrence ने मौके से रिपोर्ट दी है. प्रशासन मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य जारी है. इस घटना के बाद पुलों के रखरखाव और निरीक्षण पर सवाल उठ रहे हैं. Romana Isar Khan ने कहा है कि 'कहीं ना कहीं चूक तो हुई है। लापरवाही तो हुई है जिसकी वजह से ये हादसा बड़ोदरा में हुआ है।' वहीं, महाराष्ट्र के Nagpur में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर पानी भर गया है और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है. Nagpur में सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis ने हालात की समीक्षा के लिए बैठक की है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. NDRF और SDRF को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.