सऊदी से लौटे कामगारों के लिए मुसीबत बनी वैक्सीन !
ABP News Bureau | 06 Jun 2021 09:55 AM (IST)
बिहार के गया में सऊदी अरब से लौटे कामगारों के लिए वैक्सीन मुसीबत बन गई है. इन कामगारों ने सऊदी में वैक्सीन की जो पहली डोज लगवाई थी, भारत में उसकी दूसरी डोज उपलब्ध ही नहीं है. और भारतीय वैक्सीन को सऊदी में मान्यता ही नहीं है.