Uttrakhand News : उत्तराखंड के ऋषिकेश मेंब बाल बाल बचे टूरिस्ट
एबीपी न्यूज़ टीवी | 18 Apr 2025 10:35 AM (IST)
आपको बता दे की उत्तराखंड की ये खबर है जहां ऋषिकेश में बाल बाल गंगा किनारे नहा रहे टूरिस्ट बचे , समय पर गाइड के रहते कोई हादसा नहीं घटी , दरसल गर्मी को देखते हुए टूरिस्ट गंगा नदी में डुबकी लगा रहे थे और अचानक उन में से तीन टूरिस्ट पानी के तेज़ गति के कारन अपना नियंत्रण खो बैठे वो तो मौके पर गाइड के चलते उन्होंने टूरिस्ट की जान बचाई और कोई भी हादसा नहीं हुआ