Uttarkashi Cloudburst: धराली में 'मौत का सन्नाटा', 380+ लोगों का Rescue, कई लापता
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Aug 2025 10:30 AM (IST)
उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल इलाकों में बादल फटने से भयंकर तबाही हुई है। सड़क टूटने के कारण धराली तक पहुंचना अभी भी मुश्किल बना हुआ है, जिससे हेलिकॉप्टर के माध्यम से ही राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है और लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। अब तक 380 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। हालांकि, अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें सेना और जेसीओ के 7 जवान भी शामिल हैं। मलबे में कई घरों और होटलों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू टीमें, जिनमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना के जवान शामिल हैं, दिन-रात मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रही हैं। खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। त्रासदी वाली जगह पर अब या तो मलबा है या फिर रेस्क्यू टीमें। "कितने लोग इस वक्त मलबे में दबे हुए हैं, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं हैं।" 1000 लोगों के गांवों में अब मौत का सन्नाटा पसरा हुआ है।