Cloudburst: Uttarkashi के Dharali में तबाही, 4 मौतें, 50 लापता!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Aug 2025 04:46 PM (IST)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में दोपहर लगभग 1:45 बजे बादल फटने से भारी तबाही हुई. खीर गंगा क्षेत्र पूरी तरह बह गया, जिससे कई घर, दुकानें और होटल मलबे में दब गए. इस आपदा में अब तक चार लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से संपर्क कर हालात का जायजा लिया और मदद का आश्वासन दिया. उत्तरकाशी प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि प्रभावित लोगों को सहायता मिल सके.