Uttarkashi Cloudburst: धराली में Army का रेस्क्यू, 11 Laborers लापता, Bridge भी तैयार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Aug 2025 01:14 PM (IST)
उत्तरकाशी के धराली में आए सैलाब ने सब कुछ तबाह कर दिया है। हर तरफ चट्टानों और मलबे का ढेर दिख रहा है। सेना के जवान लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। सेना और NDRF की टीमें फंसे लोगों को रेस्क्यू कर हर्षिल हेलीपैड ला रही हैं, जहाँ से उन्हें उत्तरकाशी और देहरादून भेजा जा रहा है। सड़क मार्ग टूटने से हवाई मार्ग ही एकमात्र रास्ता बचा है। राहत और बचाव कार्य 24 घंटे जारी है। धराली गाँव तक जाने वाले गंगावनी ब्रिज का स्ट्रक्चर चौथे दिन तैयार हो गया है और जल्द ही इस पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू होगी। बिहार से आकर धराली में ठेकेदारी कर रहे दो लोग अपने 11 लापता मज़दूरों की तलाश में अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। एक ठेकेदार ने बताया, "वो तो मिस्स एक बहाना है वो मरी गए है दब गए मेरी आँखों के सामने दब गए... जहाँ वो लोग दबे वहाँ तकरीबन 35 फिट मलवा ऊपर आ गया है।" वे लगातार कंट्रोल रूम से संपर्क में हैं, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।