Uttarakhand Landslides: देवभूमि में कुदरत का कहर, Yamuna उफान पर, कई रास्ते बंद
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 Aug 2025 11:58 AM (IST)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे नेशनल हाईवे पर बने पुल के ऊपर पानी बह रहा है. इससे मोटरब्रिज के क्षतिग्रस्त होने का खतरा है. कालिंदी होटल की दूसरी मंजिल तक पानी पहुँच गया है. चमोली के जलासु में लैंडस्लाइड से गोशालाएं ध्वस्त हो गईं और कुछ मकानों में दरारें पड़ गईं. नंदनगर में भी लैंडस्लाइड के कारण कई घरों पर संकट है और लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. चमोली की नीती घाटी में मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तमक नाला पुल बह गया, जिससे भारत-चीन सीमा की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया है. उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड के कारण गंगोत्री हाईवे पिछले 15 घंटों से बंद है. धरासू और नेताला से भटवाड़ी जाने वाले रास्ते पर भी मलबा है. धारचूला में धवाली गंगा पावर हाउस टनल बोल्डर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई है. रुद्रप्रयाग के कालीमठ घाटी में लैंडस्लाइड से गौशाला तबाह हो गई और बांसवाड़ा से काकड़ा गाड़ का रास्ता बंद हो गया है.