बादल फटने से सड़कों को नुकसान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Jul 2025 06:05 PM (IST)
उत्तराखंड में बादल फटने और भारी बारिश के कारण यमुनोत्री धाम जाने वाली सड़क पूरी तरह नष्ट हो गई है. जिलाधिकारी के अनुसार, 600 से ज़्यादा यात्री यमुनोत्री धाम के पास फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार किया जा रहा है. इस हादसे में कई मजदूर भी लापता हैं, जिनमें से दो के शव बरामद हुए हैं.