Uttarkashi Cloudburst: धराली में जहां कल आई थी तबाही, वहां अब भी बारिश का Red Alert
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Aug 2025 07:06 AM (IST)
मंगलवार को उत्तराखंड के हर्षिल के पास धराली गांव में बादल फट गया. तेजी से पानी और मलबा नीचे की तरफ आया और उसकी चपेट में पूरा गांव आ गया. इस बेहद खतरनाक त्रासदी में अब तक 130 लोगों को सुरक्षित मलबे से बचा लिया गया है. सेना, ITBP, NDRF और SDRF की टीमें इस बचाव अभियान में पूरी मुस्तैदी से जुड़ गई हैं. हालांकि अभी भी वहां कई लोग फंसे हुए हैं, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज गति से चल रहा है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का Red Alert जारी किया है. बादल फटने के बाद जो जख्म उत्तरकाशी के लोगों को मिले हैं, वह कई साल तक दर्द पहुंचाते रहेंगे. धराली एक खूबसूरत पर्यटन गांव है, जहां दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते थे. बादल फटने के बाद आया मलबा लोगों को निगल गया है. पहाड़ों पर सन्नाटा रहता था, वहां आज चीख पुकार मचने लगी है. इस सैलाब में 'मौत का तांडव' देखा गया, जिसने घरों, होटलों और रिसॉर्ट्स को मिट्टी में मिला दिया.