Suspicious Death: Karan की मौत, पत्नी और Rahul पर 'Electric Shock' का शक!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 01:54 PM (IST)
उत्तम नगर में हुई एक घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। करण नाम के एक व्यक्ति की मौत को उनके भाई कुणाल देव ने हादसा नहीं बल्कि एक साजिश बताया है। कुणाल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि उनकी भाभी सुष्मिता ने उन्हें करण के हिलने-डुलने में असमर्थ होने की जानकारी दी थी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो करण के मुंह से झाग निकल रहा था और उनकी उंगली पर भी निशान थे। कुणाल के अनुसार, सुष्मिता और राहुल लगातार करण का पोस्टमॉर्टम न कराने पर जोर दे रहे थे, जबकि करण ने खुद भी कभी पोस्टमॉर्टम न कराने की बात कही थी। कुणाल को अपने भाई के फोन में एक इंस्टाग्राम चैट मिली, जिसमें उनकी भाभी का नाम 'वाइफ' के नाम से सेव था और ऊपर एक दिल का इमोजी बना था। इस चैट में सोने की 15 गोलियां खाने में, खासकर दही में देने की बात सामने आई। दही खराब होने पर पराठे में गोलियां देने का जिक्र था। चैट से यह भी पता चला कि करण के बेहोश होने के बाद सुष्मिता और राहुल ने आगे की योजना पर चर्चा की। राहुल ने एक घंटा रुकने को कहा और अंत में यह भी कहा कि "इलेक्ट्रिक शो ही देना पड़ेगा।" यह घटना दिल्ली के उत्तम नगर की है, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।