US Attacks on Iran: ईरान के 'पाताल लोक में अमेरिका का ब्रह्मास्त्र'
इजरायल और ईरान युद्ध 10वें दिन खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है, युद्ध में अमेरिका की एंट्री हो गई है, अमेरिका ने ईरान में घुसकर तीन परमाणु केंद्र पर हमला कर दिया, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया कि तीनों परमाणु सेंटर तबाह कर दिए गए हैं, युद्ध में अमेरिका की एंट्री से पूरी दुनिया में जबर्दस्त हलचल है, सबसे बड़ा सवाल है कि क्या अब दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ा है, अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान ने परमाणु कार्यक्रम नहीं रोका तो इससे भी भयानक हमले होंगे। जमीन ईरान की... युद्ध इजरायल लड़ रहा और एंट्री हुई अमेरिका की.. और अमेरिका लेकर आया दुनिया का सबसे खतरनाक बॉम्बर विमान... जिसने युद्ध की दिशा बदलकर रख दी.. दरअसल इस युद्ध के दौरान इजरायल कई बार अमेरिका से मदद मांग रहा था.. ऐसा इसलिए क्योंकि 300 फीट गहरे पाताल में ईरान ने परमाणु सेंटर बना रखा था.. इस पहाड़तोड़ हमले को अंजाम दिया गया अमेरिका के खतरनाक बी-2 बॉम्बर से