US Attacks Iran: रक्षा विशेषज्ञ ने बताया क्या है जंग को लेकर क्या है अमेरिका की अगली प्लानिंग
एबीपी न्यूज़ टीवी | 23 Jun 2025 04:39 PM (IST)
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने पश्चिम एशिया में तनाव के बीच सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर की गई बमबारी इस संकटग्रस्त क्षेत्र में एक "खतरनाक मोड़" की ओर इशारा करती है. उन्होंने कहा कि पहले से ही अस्थिर हालात वाले पश्चिम एशिया में सैन्य टकराव की आशंका और भी बढ़ गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु केंद्रों -फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर सैन्य हमला करने की घोषणा की थी. इसके तुरंत बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य देशों ने रविवार को एक आपातकालीन सत्र आयोजित किया, जिसमें इन हमलों और उनके प्रभावों पर चर्चा की गई.