Aryan Khan पर ऐसा क्या बोल गईं Urfi Javed, जो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल!
ABP Live | 17 Oct 2021 11:08 PM (IST)
Bigg Boss OTT फेम उर्फी जावेद अपने स्टाइल और कभी-कभी बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.. अब उर्फी, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के समर्थन में उतर आई हैं....उर्फी ने आर्यन का बचाव करते हुए एक मजबूत बयान दिया है..उर्फी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आर्यन को शायद इस सदमे से बाहर आने में बहुत समय लगेगा... अदालत के फैसले से पहले ही लोग उसे सिर्फ इसलिए कोसने लगे हैं क्योंकि वह शाहरुख खान का बेटा है... हम दुष्कर्म और हत्याओं के लिए समान आक्रोश क्यों नहीं दिखाते... हमें अदालत के फैसले से पहले ही अभिनेताओं को शर्मसार करने की जल्दी रहती है... जब रेपिस्ट को शर्मसार करने की बात आती है तो हम इतनी जल्दी क्यों नहीं करते हैं?