UPTET 2021 paper leak: परीक्षा रद्द होने से परेशान छात्र, सरकार से पूछा आखिर कैसे हुई लापरवाही ?
ABP Live | 29 Nov 2021 10:16 AM (IST)
UP TET की परीक्षा रद्द हो गई है। यूपी में टीईटी की परीक्षा के लिए लाखों छात्रों ने तैयारी की थी। लेकिन सभी के सपनों पर जैसे ग्रहण लग गया हो। जब छात्र पेपर देने पहुंचे तो पता चला कि पेपर रद्द हो गया है। अब 20 लाख छात्र सरकार से सवाल से पूछ रहे हैं कि आखिरकार इतनी बड़ी लापरवाही हुई कैसे ?