क्या भारत की UPI व्यवस्था खतरे में है? अचानक ठप क्यों हुआ पूरा सिस्टम? | #UPIDown in India Explained
एबीपी लाइव | 12 Apr 2025 11:24 PM (IST)
नमस्कार दोस्तों! क्या आपने भी आज UPI से पेमेंट करने की कोशिश की और Transaction Failed का मैसेज आया? PhonePe, Google Pay, Paytm — सब जगह एक ही शिकायत: UPI काम नहीं कर रहा! तो आखिर क्या है UPI डाउन का सच? कहीं कोई साइबर अटैक तो नहीं? या फिर सिस्टम में कोई बड़ी तकनीकी खराबी? आज की इस वीडियो में हम इसी मुद्दे पर करेंगे विस्तार से बात.