Kerala Floods : बाढ़ और बारिश से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, देखिए ये Ground Report
ABP News Bureau | 18 Oct 2021 04:30 PM (IST)
केरल के पट्टनमतेत्ता जिले के पैलेकरा इलाके में मणिमालियार नदी से बाढ़ का पानी सुबह से पहुंचने लगा है लोग सुबह सो कर उठे तो रास्ते पानी में डूबे हुए थे धीरे-धीरे पानी चढ़ रहा है अब घुटने तक पहुंच गया है लोगों का ग्राउंड फ्लोर अब पानी में समाने लगा है फर्स्ट फ्लोर पर लोग फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं बता रहे हैं कैसे एकाएक पानी आया और बढ़ता पानी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है.