Weather Update: यूपी के शामली में बाढ़ का तांडव, 100 से ज्यादा घर पानी में डूबे | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 Jul 2025 05:14 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई मोहल्लों में तीन से चार फुट तक पानी भर गया है, जिससे सड़कें और गलियां जलमग्न हो गई हैं। बारिश का पानी घरों में घुसने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शामली शहर का कोई भी मोहल्ला या बाजार पानी से अछूता नहीं है, और 100 से अधिक मकान पानी से लबालब हैं। जलभराव के कारण कई वाहन बंद पड़ गए हैं, और CB Gupta Colony में बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश की सरकार के सरकारी स्कूलों के मर्जर के फैसले पर सियासी हंगामा जारी है। सरकार ने Primary Schools के मर्जर पर एक बड़ा निर्णय लिया है। Basic Education Minister Sandeep Singh ने कहा है कि "एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर किसी भी स्कूल को मर्ज नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं अगर किसी स्कूल में 50 से ज्यादा छात्र है तो उसे मर्ज नहीं किया जाएगा। साथ ही ये भी व्यवस्था की गई है कि अगर किसी स्कूल में पांच से ज्यादा छात्र हैं तो वहाँ उन स्कूल्स में तीन अध्यापक रखे जाएंगे।" यह उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लिया गया एक महत्वपूर्ण फैसला है।