UP Politics: यूपी में जंग, अखिलेश खोजें नीतीश का संग? | JPNIC Controversy | Akhilesh Yadav | Yogi
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Oct 2024 05:56 PM (IST)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि आज नवरात्रि की नवमी को मैं पूजा नहीं कर पाया. मुख्यमंत्री को इसका पाप लगेगा. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से की एक संक्षिप्त वार्ता में कहा कि आप में से कई लोग कुछ पूजा कर के आए होंगे. त्योहार के दिन ये हो रहा है यूपी में. खुद पूजा कर रहे हैं और हमें नहीं करने दिया. मैं खुद पूजा नहीं कर पाया. इसका पाप सीएम योगी आदित्यनाथ को लगेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि मैं सभी साथियों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने आज सड़क पर निकलकर साथ दिया. इस संघर्ष को हम जारी रखेंगे. JPNIC को मॉर्डन तरीके से हमने बनवाया था. इंडिया हैबिटैट सेंटर से भी अच्छा बनता. अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग लोकतंत्र को खत्म करने वाले है. दो साल बाद तो अपने को बचाने के लिये टिन शेड लगाना पड़ेगा.