UP Politics: पश्चिम नहीं, पूर्वी UP पर फोकस! Asaduddin Owaisi का नया गेमप्लान क्या? | Bihar | AIMIM
Hindi News: यूपी के अवध यानी कानपुर,लखनऊ और फतेहपुर में काफी मशहूर है... भौकाल का मतलब होता है हनक या फिर दबदबा और आज भौकाल शब्द की चर्चा इसलिए, क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने बता दिया है कि सीमांचल में ओवैसी भाईजान का भौकाल कायम है...सत्ताधारी गठबंधन यानी एनडीए को 202 सीटें मिली हैं जबकि तेजस्वी का महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया। और नतीजों में ओवैसी की जीत चौंकाने वाली है क्योंकि एनडीए की प्रचंड लहर के बीच AIMIM पांच सीटें हासिल करने में कामयाब रही। बिहार की जमीन पर ओवैसी ने ये कमाल तब कर दिखाया जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में जीते ओवैसी के पांच में से चार विधायकों को तेजस्वी ने आरजेडी में शामिल करवा दिया था। बावजूद इसके ओवैसी ने सीमांचल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद कोई नहीं कर रहा था। बिहार तो हो गया अब यूपी में ओवैसी के नाम की चर्चा शुरू हो गई है... ओवैसी को न्योता भी मिलने लगा है और पूछा जा रहा है कि क्या अब यूपी में भी मुसलमान वोटों के सहारे जीत का झंडा फहराएंगे ओवैसी?