Tanya Mittal Interview, BB19 Grand Finale, Neelam Giri और Gaurav Khanna पर खास बातचीत
Reality Show Bigg Boss 19' का सफर भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन Show का हिस्सा रहीं contestants Tanya Mittal लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। Show में चौथे स्थान पर रहीं तान्या ने Show से बाहर आने के बाद खुलकर बातचीत की .
Tanya Mittal ने ANI को दिए interview में कहा, "मैंने सबको बोला कि मैं नीलम से प्यार करती थी लेकिन मेरा दिल सबसे दुखी है। मैं इस बारे में झूठ नहीं बोलना चाहती किसी भी interview में, क्योंकि किसी न किसी Point पर सबने मुझ पर चिल्लाया। मुझे बहुत बुरा Feel करवाया, मैंने जो रिश्ता बनाया... मतलब नीलम ने भी एक Point पर मुझसे पूछा कि क्या तू झूठ बोलत है क्या। और वह भी गुस्सा हो गई थी। उसको लगा कि ये मेरा Game Play है, एक दिन वह मुझ पर चिल्लाई भी.
मुझे लगता है कि मैं सिर्फ एक ही दोस्त बना पाई और वो कल्पू काका हैं, वो पेड़ निकालकर लाने नहीं दिया Bigg Boss ने। दोस्त होते तो मुझे सामानों से बात नहीं करनी पड़ती। मैंने घर में खुद को बहुत अकेला महसूस किया। मैं अभी भी यहां पर यही महसूस कर रही हूं... अकेला और खोया हू। मैं इस बारे में झूठ नहीं बोल रही और कभी झूठ नहीं बोला है".
Tanya ने आगे कहा, "मैं इस Show में बहुत रोई हूं और कोई भी इतना झूठ नहीं रो सकता" तो मैं आपको ऐसा कभी नहीं कह पाऊंगी कि किसी भी पल ने मुझे बहुत खुशी दी। हर सुबह सोकर उठती थी तो एक नया challenge, हर रोज मुझे Fake उन चीजों के लिए बोला गया.
आपको Tanya की Bigg Boss की Journey कैसी लगी हमें comments में जरूर बताये ?