UP Politics : सीएम योगी और पीएम मोदी के नारों पर बीजेपी में घमासान शुरू! | CM Yogi | BJP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Nov 2024 10:35 AM (IST)
ABP News TV | यूपी उपचुनाव 2024 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा 'बंटोगे तो कटोगे' इन दिनों विवादों का विषय बना हुआ है। यह नारा विपक्षी दलों के खिलाफ था, लेकिन अब बीजेपी के कई नेता इससे किनारा करने लगे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस नारे से खुद को अलग कर लिया है और स्पष्ट रूप से कहा है कि यह बीजेपी का नारा नहीं है। मौर्य ने कहा कि पार्टी का मुख्य ध्यान राज्य के विकास और कानून व्यवस्था पर है, न कि इस तरह के विवादास्पद नारों पर। बीजेपी के भीतर इस नारे को लेकर मतभेद बढ़ने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसे लेकर सफाई दी है।