मुहर्रम पर यूपी पुलिस के फरमान से मचा बवाल, जानिए पूरा मामला
ABP News Bureau | 02 Aug 2021 09:13 PM (IST)
यूपी में इस बार मुहर्रम पर ताजिया और जुलूस निकलने के आसार दिखते नहीं हैं. यूपी पुलिस के डीजी ने अपने महकमे को खत लिखकर इसका निर्देश दिया, लेकिन बवाल मच गया उस खत में दिए गए कारणों पर. मुस्लिम धर्मगुरु इतने खफा हुए कि यूपी पुलिस की तुलना बगदादी से कर दी.