UP Police Encounter: Saharanpur में 1 लाख का इनामी Imran ढेर, थाना प्रभारी घायल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 08:22 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश इमरान ढेर हो गया। इमरान, कुछ दिन पहले मारे गए मेहताब का साथी था और उस पर 12 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस टीम ने जब शातिर बदमाश की घेराबंदी की, तो उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान थाना गागलहेड़ी के प्रभारी के हाथ में गोली लगी, जबकि थाना सरसावा के प्रभारी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली जा फंसी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लूट और डकैती का इनामी बदमाश इमरान मारा गया। घायल दोनों थाना प्रभारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारा गया बदमाश कई दिनों से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था और कई जिलों की पुलिस उसकी तलाश में थी। पुलिस ने मारे गए बदमाश से एक पिस्टल और एक बाइक बरामद की है।