UP News : 'बंटोगे तो कटोगे' बयान पर शिवपाल का पलटवार | Shivpal Singh Yadav | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Oct 2024 09:33 AM (IST)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए 'बंटोगे तो कटोगे' बयान पर सपा नेता शिवपाल यादव ने जोरदार पलटवार किया है। मैनपुरी की करहल सीट पर उपचुनाव के प्रचार के दौरान शिवपाल ने कहा, "पीडीए न तो बंटेगा, न ही कटेगा।" उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग ऐसी बातें करेंगे, वे बाद में पिटेंगे। शिवपाल का यह बयान योगी के बयान के प्रति प्रतिक्रिया के रूप में आया, जिसमें उन्होंने विपक्ष की एकता को कमजोर करने का प्रयास किया। शिवपाल ने इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने और चुनाव में सफलता हासिल करने का संदेश दिया। उनकी यह टिप्पणी राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बन गई है।