UP news: जेल या फाइव स्टार? पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बैरक से बरामद हुए ₹30,000 और लग्ज़री सामान!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 02 Jun 2025 11:42 AM (IST)
Hindi News: यूपी के ललितपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिला कारागार ललितपुर में बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर को घर जैसी सुविधाएं मिलने की बात सामने आई है। उनकी बैरक से गद्दा, तकिया, बैटरी वाला पंखा, देसी घी, अचार, टिफिन, तेल, साबुन, शैम्पू, क्रीम सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं और नगद राशि बरामद हुई है। यह जानकारी अपर महानिरीक्षक कारागार धर्मेंद्र सिंह ने दी है।