ABP News: लखीमपुर खीरी में दो दिन पहले बाघ के हमले से हुई मौत के मामले में वन अधिकारी बाघ की तलाश के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। थाना हैदराबाद के इमलियापुर गांव में घास काटते समय 45 वर्षीय अमरीश पर बाघ ने हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाघ की खोज के लिए दो ड्रोन और 20 कैमरे लगाए गए हैं, साथ ही चार पिंजरे भी लगाए गए हैं। डीएफओ ने आश्वस्त किया कि बाघ को जल्द ही कैद में लिया जाएगा। पिछले एक महीने में बाघ के हमले से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे इलाके में चिंता बढ़ गई है।
UP News: यूपी में बढ़ा जंगली जानवरों का हमला..लखीमपुर खीरी में बाघ की तलाश जारी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 31 Aug 2024 02:34 PM (IST)