Lucknow News: लखनऊ की सड़क पर 1090 चौराहे पर स्टंटबाज़ी का वीडियो सामने आया...
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Dec 2025 08:03 AM (IST)
अब आपको दिखाते हैं यूपी की राजधानी लखनऊ से आई खतरनाक खेल की तस्वीर... जहां यहां रील बनाने के नशे में चूर युवक तेज रफ्तार में गाड़ी को चलाते और खतरनाक करतब दिखाते नजर आए...जिसका अंदाजा आप तस्वीरें देखकर लगा सकते हैं कि कैसे ये युवक अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालकर हादसे को दावत दे रहे हैं।