West Bengal की CM Mamata Banerjee के बयान पर भड़के UP सरकार में मंत्री Anil Rajbhar
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Mar 2024 10:11 PM (IST)
News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कहा, "वहां(पश्चिम बंगाल) की सरकार के संरक्षण में गुंडा माफिया नंगा नाच कर रहे हैं... पश्चिम बंगाल की सम्मानित जनता अब ये फैसला कर चुकी है कि इस बार उनको(TMC) खारिज करना है... भाजपा पिछली बार से भी बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है... उनकी(ममता बनर्जी) निराशा है जो इस तरह के बयानों के माध्यम से बाहर आ रही है..."