UP Election 2022: Prayagraj में लोगों के मुद्दे क्या हैं? किसकी हवा है?
ABP News Bureau | 26 Feb 2022 10:38 AM (IST)
16 वी सदी का इलाहाबाद अब प्रयागराज बन चुका है. लेकिन क्या नाम के बदलने से कुछ और बदला है. काम की आधार पर क्या बीजेपी वापस आएगी या फिर समाजवादी पार्टी अपनी साइकिल की रफ्तार बढ़ाएगी?