UP Conversion Case: दिमाग में जहर घोल मूक बधिर 'आदित्य' को बनाया 'अब्दुल' !
ABP News Bureau | 25 Jun 2021 08:10 AM (IST)
मूक बधिर आदित्य गुप्ता भी धर्मांतरण गिरोह की कठपुतली बन गया था. कानपुर के आदित्य गुप्ता के अब्दुल बन जाने के मामले में कई खुलासे हो रहे हैं. जांच में पता चला कि मूक बधिर आदित्य का धर्म परिवर्तन करने के लिए उसे सात-आठ साल पहले ही टारगेट कर लिया गया था. आदित्य के मन में हिंदू धर्म के प्रति संदेह पैदा गया फिर जहर घोला गया. उससे हिंदू धर्म से जुड़े ऐसे सवाल पूछे गए जिनके जवाब आसान नहीं थे. आदित्य जब इन सवालों के जवाब नहीं ढूंढ पाया तो उसे बताया गया कि दुनिया मे इस्लाम ही सर्वश्रेष्ठ धर्म है. इस्लाम के बारे में उसे बता कर इस तरह गुमराह किया गया कि वह इस्लाम को ही सब कुछ मानने लगा.