UP By Election 2024: नहीं मिली उपचुनाव में एक भी सीट, Akhilesh के फैसले पर क्या बोली Congress?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Oct 2024 11:58 AM (IST)
UP By-Election 2024: सपा और कांग्रेस के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खींचतान खत्म हो गई है. इस खींचतान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि इंडिया गठबंधन सभी 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सपा के सिंबल पर ही चुनाव लड़ेगा. इसके बाद साफ हो गया है कि उपचुनाव में कोई भी कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ेगा. लोकसभा चुनाव 2024 में सपा और कांग्रेस एक साथ चुनाव के मैदान में उतरी थी. इसका फायदा भी उन्हें उत्तर प्रदेश में हुआ था. उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन ने सबसे ज्यादा जीत सीटों पर हासिल की थी.