जिस गंगा में पाप धुलते हैं उसी में आज बह रही हैं बेनाम लाशें | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 13 May 2021 10:53 PM (IST)
कोरोना काल की खौफनाक तस्वीर उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी पर भी देखने को मिल रही है. जिस गंगा में नहा कर लोगों के पाप धुलते हैं, वहां अज्ञात लाशें तैर रही हैं. किसी को यह भी नहीं पता कि यह लाशें आई कहां से हैं.